अमेरिकी राष्ट्रपति जो-बाइडेन कहा अमेरिका में महामारी का अंत हो गया

0

मेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि देश कोविड खत्म हो गया है, लेकिन इससे जुड़ी परेशानियां अभी भी समस्या बनी हुई हैं. एक इंटरव्यू के दौरान बाइडेन ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से अमेरिका में 10 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. अभी भी इससे जुड़ी समस्याओं के समाधान पर काम हो रहा है. हालांकि संक्रमण का असर अब काफी कम हो गया है और महामारी देश में खत्म हो चुकी है. अमेरिका की बाइडेन सरकार कोविड-19 को अभी भी पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी के तौर पर देखती है, लेकिन वहां कोरोना प्रतिबंधों से काफी हद तक लोगों को छूट मिली हुई है.

वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि कोरोना महामारी दुनिया के लिए अब भी पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी बना हुआ है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम गेब्रेयेसस ने पिछले हफ्ते एक न्यूज़ ब्रीफिंग में कहा था कि दुनिया कभी भी कोविड को खत्म करने की बेहतर स्थिति में नहीं रही. गेब्रेयेसस ने कहा, ‘पिछले हफ्ते कोविड से होने वाली साप्ताहिक मौतों का आंकड़ा मार्च 2020 के बाद सबसे कम देखा गया. हम महामारी को खत्म करने के लिए बेहतर स्थिति में कभी रहे ही नहीं, हम अब भी उस स्थिति में नहीं हैं, लेकिन इसका अंत नजदीक है.’

कमजोर इम्यूनिटी-गंभीर बीमारी वालों को खतरा

वहीं, पिछले महीने ‘यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन’ ने अपनी कोरोना गाइडलाइंस में लोगों को कई तरह के प्रतिबंधों से छूट दी थी, जैसे क्वारंटीन और सोशल डिस्टेंसिंग. हालांकि एजेंसी ने कुछ लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने को भी कहा था, जिनमें बूढ़े, कमजोर इम्यूनिटी वाले, बीमारियों से पीड़ित, गंभीर बीमारी वाले लोग शामिल हैं. क्योंकि इनको कोरोना का खतरा ज्यादा है.

अमेरिका में कम हो रहे कोविड केस

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों से मालूम चलता है कि पिछले दो हफ्तों में हर दिन लगभग 65,000 नए कोविड केस सामने आए हैं और दर्ज किए जा रहे मामले लगभग-लगभग हर राज्य में कम हो रहे हैं. अमेरिका में कोरोना से रोजाना लगभग 400 लोग दम तोड़ रहे हैं. हालांकि आधिकारिक आंकड़े वास्तविक आंकड़ों से काफी दूर हैं. सीडीसी के पूर्वानुमानों के मुताबिक, अस्पताल में मरीजों के एडमिट होने और मौतें के मामले अगले महीने तक स्थिर रहेंगे.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech