डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने के साथ ही इमीग्रेशन को लेकर सख़्त रुख़ अपनाया है.
वहीं ब्राज़ील के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर इस मामले को लेकर एक पोस्ट किया है.
ब्राज़ील के विदेश मंत्रालय ने पोस्ट में लिखा है, “ब्राज़ील अपने नागरिकों के साथ हुए अपमानजनक व्यवहार को लेकर अमेरिका से स्पष्टीकरण मांगेगा.”
अमेरिका से निर्वासित इन लोगों का कहना है कि विमान में उन्हें हथकड़ी पहनाई गई और पीने के लिए पानी भी नहीं दिया गया.