Tansa City One

दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों में 50 फीसदी की उछाल, मौत के आंकड़े रहे स्थिर: WHO

0

दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि पिछले हफ्ते कोविड मामलों में करीब 55 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, राहत की बात रही है कि मौत के मामले स्थित रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक ताजा रिपोर्ट में यह बात कही गई है।

डब्ल्यूएचओ ने मंगलवार रात जारी अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा कि पिछले हफ्ते कोविड-19 के करीब डेढ़ करोड़ नए मामले आए और 43000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई। उसने कहा कि अफ्रीका को छोड़कर दुनिया के हर में कोविड के मामलों में इजाफा हुआ है लेकिन अफ्रीका में 11 प्रतिशत की कमी आई है। 

पिछले हफ्ते संगठन ने एक सप्ताह में 95 लाख मामले दर्ज किए थे और कहा था कि यह महामारी की सुनामी है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि वायरस का बेहद संक्रामक ओमिक्रॉन वैरिएंट दुनिया भर में फैल रहा है और यह वायरस के डेल्टा वैरिएंट को बाहर कर रहा है। ओमिक्रॉन वैरिएंट का सबसे पहले पता नवंबर के अंत में दक्षिण अफ्रीका में चला था और संगठन के मुताबिक साझा किए सभी सीक्वेंस में ओमिक्रॉन की हिस्सेदारी करीब 59 फीसदी है। 

संगठन ने कहा कि ओमिक्रॉन ने मामलों के दोगुने होने का समय कम किया है और इस बात के सबूत हैं कि यह ‘रोग प्रतिरोधक’ क्षमता से बच सकता है। कई अध्ययनों में यह सामने आया है कि यह वायरस के पहले के वैरिएंटों की तुलना में कम घातक है। दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन के मामले तेज़ी से बढ़े थे और मामले तेजी से कम हुए। विशेषज्ञों का मानना है कि लहर गुजर चुकी है। संगठन ने इस हफ्ते कहा कि अफ्रीका में कोविड के मामले बढ़ने के बाद इस सप्ताह पहली बार मामले कम हुए हैं।

ब्रिटेन और अमेरिका के वैज्ञानिकों का कहना है कि शुरुआती संकेतों से लगता है कि ओमिक्रॉन के मामले शीर्ष तक पहुंच चुके हैं लेकिन वे इस बात को लेकर अब भी अनिश्चित हैं कि महामारी का अगला चरण कैसा होगा। संगठन ने कहा कि अमेरिका में इस हफ्ते सबसे ज्यादा 78 फीसदी मामले आए हैं।

यूरोप में नए मामले 31 फीसदी बढ़े हैं जबकि मौत होने के मामले में 10 फीसदी की कमी आई है। सबसे ज्यादा मामले दक्षिणपूर्व एशिया से आए हैं जहां 400 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है और इसमें सबसे अधिक मामले भारत, तिमोर लेस्त, थाइलैंड और बांग्लादेश से रिपोर्ट हुए हैं। क्षेत्र में मुत्यु होने के मामले में छह प्रतिशत की कमी आई है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech